“जब Shaheen Shah Afridi को हटाया, तो Babar को भी हटाओ”
बाबर आज़म एक बार फिर सस्ते पर आउट हुए। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में, जब पाकिस्तान हार से बचने के लिए जूझ रहा था, तब किंग बाबर का योगदान सिर्फ़ 11 रन का था। पहली पारी में बनाए थे 31 रन। पहले टेस्ट मैच बाबर का स्कोर शून्य और 30 रन था। जब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ये हाल है तो बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ क्या करेंगे किंग बाबर। ऐसे में टीम इंडिया के धाँसू ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि उनकी टीम में तो बाबर आज़म की जगह नहीं बनती है जब शाहीन शाह अफ़रीदी को आप ख़राब प्रदर्शन की वजह से निकल सकते हैं तो बाबर को कोई नहीं। सहवाग कहते हैं कि कम से कम उनकी T20 की टीम में तो बाबर की जगह बिलकुल नहीं बनती है। सहवाग कहते हैं कि मैंने तो उन्हें कभी फ़ास्ट बॉलर पर एक्स्ट्रा कवर या लौंग ऑन पर छक्का मारते नहीं देखा। बस ज़मीन से सटे हुए शॉट ही वो खेल सकते हैं। सचाई ये हैं की पाकिस्तान की क्रिकेट के ख़ासे बुरे दिन चल रहे हैं।